शिक्षकों ने शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया

मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया



मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति  के प्रदेशाध्यक्ष शंभूचरण दुबे जी के आह्वान पर प्रदेश के 52 जिला एवं ब्लाक स्तरीय मुख्यालयों पर जेल भरो आंदोलन संपन्न हुआ! मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 12 वर्षों से कार्यरत एवं संपूर्ण कार्य का जिम्मा उठाने वाले मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक आज भी अपने स्थाई रोजगार की मांग करते हुए सरकार द्वारा उन्हें केवल आश्वासन प्रदान किया गया लेकिन आज तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिसके विरोध में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में घोर विरोध स्वरूप शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया इसी कड़ी में सतना जिले के रामपुर बाघेलान ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने गोविंद नारायण सिंह द्वार से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर माननीय एसडीएम मैडम को ज्ञापन सौंपा और मैडम जी निवेदन किया कि अतिथि शिक्षकों के पक्ष में सरकार जल्द से जल्द निर्णय लें अन्यथा की स्थिति में होने वाले उपचुनाव में अतिथि शिक्षक भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे और सरकार को अर्श से फर्श पर लाने का काम करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनायक प्रसाद दहायत, सत्येंद्र सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष  राहुल कुमार सिंह, दिनेश कुमार पटेल ,सुरेश कुमार पटेल, राजेश सिंह साकेत ,अमित तिवारी एवं सैकड़ों साथियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया