ओपन थिएटर से जबलपुर को मिलेगी नई पहचान,
ओपन थिएटर से जबलपुर को मिलेगी नई पहचान,

संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक श्री महेशचंद्र चौधरी की पहल पर निर्माण कार्यों में आई तेज़ी,

निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास तेज़,

कला एवं संस्कृति प्रेमियों को जल्द मिलेगी ओपन थिएटर की सौगात

जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर के द्वारा लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से भॅंवरताल, कल्चर स्ट्रीट के पास एक भव्य और अत्याधुनिक ओपन थिएटर का निर्माण कराया जा रहा है, जो पूर्णतः की ओर है। संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक श्री महेश चन्द्र चौधरी की साकारात्मक पहल पर ओपन थिएटर के निर्माण कार्यो में तेजी आई है, वहीं निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शहर के कला एवं संस्कृती प्रेमियों को जल्द से जल्द अत्याधूनिक सुव्यवस्थित कला मंच मिले उसके लिए उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के प्रयास तेज कर दिये गए हैं।
कल्चर स्ट्रीट के समीप निर्माणाधीन ओपर थिएटर के निर्माण के संबंध में अपर कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी के श्री आशीष कुमार पाठक ने बताया कि थिएटर के अंदर 230 सीटर एक बड़ा हॉल है जहॉं पर एक सर्वसुविधायुक्त कला मंच का भी निर्माण कराया गया है। वहॉ पर लाईट, साउंड एवं अन्य व्यवस्थाएॅं भी कराई गयी है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि ओपन थिएटर में व्ही.आई.पी. बैठक व्यवस्था के साथ साथ एक ग्रीन रूम का निर्माण कराया गया है, इसके अलावा टिकिट काउंटर, कला प्रेमियों एवं संस्कृति प्रेमियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया अलग से विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि ओपन थिएटर की सबसे खास विशेषता यह है कि कला एवं संस्कृति प्रेमियों को कला मंच पर प्रदर्शन करने के साथ साथ भवन के ऊपर एक बहुत ही आकर्षक एवं सुन्दर फूल पौधों से लैस गार्डन भी मिलेगा जहॉं पर सभी कला प्रेमी बैठकर भ्रमण कर उसका आनंद ले सकेगें।
श्री पाठक ने बताया कि ओपर थियेटर का निर्माण कार्य कार्यपालन यंत्री एवं प्रोजेक्ट आफिसर श्री कमलेष श्रीवास्तव, एवं सहायक यंत्री श्री कविस मिश्रा की देखरेख में पूर्ण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग लगभग ओपर थिएटर का कार्य हो गया है, थोड़ी बहुत कार्य फिनिसिंग का बचा हुआ है जो काफी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ओपर थिएटर भवन का नाम भी संस्कृति भवन रखा गया है, जो कला एवं संस्कृति प्रेमियों के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं है। इस प्रकार शीघ्र ही शहर के सभी कलाकारों एवं संस्कृति प्रेमियों को शहर के बीचों बीच एक अत्याधुनिक कला मंच की सौगात मिलेगी।