लार्वा विनिष्टिकरण की कार्रवाई कर लगाया 15 हजार का स्पॉट फाइन
आर.सी गर्ल्स हॉस्टल एवं अन्य संस्थानों के कूलरों में पाया गया लार्वा

लार्वा विनिष्टिकरण की कार्रवाई कर लगाया 15 हजार का स्पॉट फाइन

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् शहर के सभी क्षेत्रों के साथ साथ शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में लगे कूलरों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसके साथ साथ बड़े छोटे नाला नालियों जहॉं लार्वा पाये जाने की संभावना रहती है वहॉं का भी सघन रूप से जॉंच की जा रही है और जहॉं भी लार्वा पाया जाता है वहॉं दवाईयों का छिड़काव कराकर विनिष्टिकरण करने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य नगर निगम के प्रशासक श्री महेशचन्द्र चौधरी एवं निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। आज टीम के सदस्यों ने आर.सी. गर्ल्स हॉस्टल एवं अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने बताया कि आर.सी. गर्ल्स हॉस्टल एवं अन्य संस्थानों के कूलरों में लार्वा पाया गया, जिसके कारण मौके पर ही स्पॉट फाइन की कार्यवाही कर 15 हजार रूपये की राशि वसूल की गयी। टीम के सदस्यां में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं मलेरिया विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।