कोविड-19 के सेंपल की जानकारी देने मोबाइल व दूरभाष नंबर जारी

कोविड-19 के सेंपल की जानकारी देने मोबाइल व दूरभाष नंबर जारी


मोबाइल नं. 9893984264 पर करें संपर्क


जबलपुर 
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस कोविड-19 से संबंधित सेम्पल
रिपोर्ट या अन्य प्रकार की जानकारी व समस्या के निराकरण के लिए टेलीफोन नंबर और
मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि स्मॉर्ट सिटी
कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 2637500 से 2637515 तक के किसी भी नंबर पर संपर्क कर
जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया
हॉस्पिटल के सुमित के मोबाइल नंबर 9893984264 और अस्पताल के दूरभाष नंबर
2620020 एवं 2621650 पर संपर्क कर सेम्पल से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती
है।