जिले में अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में एक जून 2019 से 6 सितम्बर की प्रात: तक 994.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा रिकार्ड के अनुसार एक जून से
6 सितम्बर तक जबलपुर केन्द्र पर सर्वाधिक 1292.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है
कि पिछले वर्ष इस अवधि तक जिले में 1011 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक जून से आज दिनांक तक
वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 1292.2 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार
पनागर में 747.1 मिलीमीटर, कुंडम में 922.2 मिलीमीटर, पाटन में 1264.7 मिलीमीटर,
शहपुरा में 1151.1 मिलीमीटर, सिहोरा में 817 मिलीमीटर और मझौली वर्षामापी केन्द्र में
766.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।